लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रचित शंकर (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कबीर अहमद (25) की उपयोगी पारी से रुद्रांश क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में सेंट्रल क्लब को तीन विकेट से मात देकर पूरे अंक जुटाए।
डा.अखिलेश दास गुप्त क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में रुद्रांश क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। सेंट्रल क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में 101 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज शैलेश यादव (0) और यश साहनी (4) कुल 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। उसके बाद दिलबाग सिंह ने 68 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के से सर्वाधिक 37 रन बनाए। शिवा भारती ने 24 रन का योगदान किया जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। रुद्रांश क्लब से रचित शंकर ने 6.5 ओवर में एक मेडन के साथ 14 रन देकर चार विकेट झटके।
रोहित मौर्या और आदर्श जयसवाल को दो-दो विकेट जबकि अनुराग यादव व प्रखर मिश्रा को एक-एक विकेट मिले। जवाब में रुद्रांश क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
टीम की ओर से कबीर अहमद ने 31 गेंदों पर 5 चौके की सहायता से 25 रन की पारी खेली। इसके अलावा जीत में सलामी बल्लेबाज संदीप मित्तल ने 18 रन, अनुराग यादव ने 17 व राहुल कुमार ने 12 रन का योगदान किया। सेंट्रल क्लब से यश साहनी ने 5.5 ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर चार विकेट चटकाये मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। शैलेश कुमार को दो विकेट मिले।
Comments